किसी चमत्कार से कम नहीं 'आप' को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा- केजरीवाल
(रणभेरी): आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है। चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को किए गए एलान के बाद से आम आदमी पार्टी बेहद उत्साहित है और उसके कार्यकर्ता लगातार जश्न मना रहे हैं। इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और देश की जनता का शुक्रिया अदा किया और कहा कि राष्ट्रीय पार्टी बनना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमारी पार्टी ने देश को नई दिशा दी है। केजरीवाल ने अपने आलोचकों को भी तहेदिल से बधाई दी है। इस कार्यक्रम में पहुंचे AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को बधाई देने के साथ ही मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को याद किया है। जेल में बंद इन दोनों नेताओं के लिए केजरीवाल ने कहा कि सारी देश विरोधी ताकतें AAP के खिलाफ इकट्ठा हो गई हैं। इन्हीं लोगों ने मिलकर मनीष और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया। इन दोनों का गुनाह बस इतना है कि इन्होंने अच्छे स्कूल और अस्पताल बना दिए। लेकिन सारी राष्ट्रविरोधी ताकतें उनके खिलाफ हो गईं। केजरीवाल ने कहा जब हमने शुरू किया था तब पैसे नहीं थे लोग नहीं थे, अब भी पैसे नहीं थे लेकिन आदमी बहुत हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज सोचता हूं तो लगता है कि हमारी कोई औकात नहीं लेकिन हम कहां से कहां पहुंचे, इसका मतलब भगवान हमसे देश के लिए कुछ कराना चाहता है। हम तो निमित्त मात्र हैं।
इस दौरान केजरीवाल ने एक सरकारी स्कूल का किस्सा सुनाया कि वो सरकारी है लेकिन वहां फ्रेंच, स्पेनिश, जापानी और जर्मन भाषा पढ़ाई जाती है। मेरी पढ़ाई भी बड़े स्कूल में हुई लेकिन वहां ऐसी सुविधा नहीं थी। तो मनीष सिसोदिया का कसूर है कि उसने गरीब के बच्चों को सपने देखने सिखाए कि सपने देखो। बड़े-बड़े सपने देखो। 75 साल से गरीब का बच्चा बिना अच्छी शिक्षा के रह जाता था और उसको उसने पढ़ने का सपना दिखाया।