वाराणसी में 40 डिग्री के करीब तक पंहुचा पारा, अगले सप्ताह से लू चलने के आसार

वाराणसी में 40 डिग्री के करीब तक पंहुचा पारा, अगले सप्ताह से लू चलने के आसार

वाराणसी (रणभेरी): होली के बाद से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। पूर्वांचल में इन दिनों आसमान से मानों आंच की बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ने की संभावना है। इसके साथ लू भी चलने के आसार हैं।दोपहर में सड़कों पर सन्‍नाटा पसरने लगा है तो वहीं दूसरी ओर गर्मी की वजह से आम जन मानस भी व्‍याकुल नजर आने लगे हैं। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि जल्‍द ही पूर्वांचल में लू के थपेड़ों का अहसास व्‍यापक स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी चुनौती देगा जिससे आम आदमी का जीवन दूभर हो जाएगा। घरों में अब पंखों का स्‍थान कूलर ने ले लिया है। 

वाराणसी 39.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अगले सप्ताह तक तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।पिछले दो-तीन दिनों से बनारस में समेत आसपास के जिले में जिस तरह से गर्म हवाएं चल रही हैं। रविवार को सुबह से ही तेज हवाएं चलती रही। दोपहर में 12 बजे के बाद तो ऐसा लग रहा था जैसे आसमान से आग का गोला बरस रहा है। आमतौर पर दोपहर में शहर की जिन सड़कों पर अधिक भीड़ दिखती थी, वहां भी सन्नाटा दिख रहा था। रास्तों पर लोग दो पहिया पर भी मुंह बांधकर गाड़ी चलाते रहे। शाम 5 बजे के बाद जब धूप थोड़ी कम हुई तो राहत देखने को मिला है।