तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार को रौंदा, फरार हुआ चालक पकड़ा गया, घटना से परिजनों में नाराजगी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी के सामने रविवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार को रौंद दिया। इससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए। कई बार सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझाकर उन्हें सड़क से हटा दिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को अंजाम देकर भाग रहा ट्रेलर चालक हरहुआ चौराहे के पास पकड़ा गया। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
बड़ागांव क्षेत्र के निवासी विशाल पुत्र सियाराम (23) मकान निर्माण में मजदूरी का काम करता था। रविवार को भी काम खत्म करके घर आया और फिर अपनी पत्नी के साथ साइकिल से हरहुआ बाजार गया था। उसने सामान खरीदा, सिलेंडर में गैस भराई और फिर पत्नी के साथ घर लौट रहा था।बाजार से निकलते समय विशाल को कुछ और सामान लेने की याद आ गई तो पत्नी को चौराहे पर फ्लाईओवर के नीचे रोककर मार्केट की ओर चला गया। इसी दौरान वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया।
ट्रक की टक्कर लगने और पहिए के नीचे आकर युवक लहुलुहान हो गया, उसकी पत्नी भागकर सड़क पर पहुंची और उसे उठाने का प्रयास किया। विशाल अचेत हो गया था और खून से लथपथ था
आसपास जुटे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी, चौकी से पुलिस पहुंची और जाकर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। जानकारी के बाद माता-पिता समेत परिजन भी घटनास्थल पर पहुंची। बेटे का शव देखकर पिता सियाराम गश खाकर गिर पड़ा वही मां शव से लिपटकर रोती बिलखती रही।
सियाराम ने बताया कि उसके दो बेटों में विशाल छोटा बेटा था और मेहनत मजदूरी करता था। दूसरा बेटा ट्रैक्टर ड्राइवर है और अपनी पत्नी के साथ गांव में ही रहता है। मृतक के पिता सियाराम ने बताया कि विशाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसने तीन साल पहले गुड़िया से प्रेम विवाह किया था और दोनों मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। रविवार शाम जब गैस खत्म हो गई, तो विशाल साइकिल से गैस भराने निकला था। पता चला था कि विशाल घर से सामान खरीदने निकला था और उसकी मौत की खबर आई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक मालिक और चालक का पता लगा रही है।
हादसे में युवक की मौत के बाद हरहुआ पुलिस के संवेदनहीनता भी नजर आई। पुलिस घटनास्थल और चौकी पर पहुंचे परिजनों को जबरन हटाती और वहां से भगाने का प्रयास करती नजर आई। गांव के प्रधान समेत अन्य लोगों से तल्खी दिखाई। जिसके बाद लोगों ने हरहुआ चौकी पर जमकर हंगामा किया।
नाराज परिजनों ने कई बार वाराणसी बाबतपुर फोरलेन को जाम करने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस बार-बार उन्हें समझा कर सड़क से हटाती रही। घटना के बाद विशाल की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। हरहुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिवपुर स्थित मोर्चरी भेज दिया।