वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,चंदौली की घटना पर जताया दुःख, कहा- दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बक्शा जाएगा

वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,चंदौली की घटना पर जताया दुःख, कहा- दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बक्शा जाएगा

वाराणसी (रणभेरी): चंदौली जनपद के सैयदराजा में रविवार को संदिग्ध अवस्था में हुई युवती की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती की हत्या पुलिस की पिटाई से हुई है। इस सम्बन्ध में वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इंस्पेक्टर को सस्पेंड करते हुए जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बक्शा जाएगा। तय समय पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे डिप्टी सीएम का काफिला सीधे कैंट के परेड कोठी इलाके में स्थित होटल प्रताप पहुंचा, जहां भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम सत्र को डिप्टी सीएम सम्बोधित करेंगे। 

सम्बोधन के पहले उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि काशी महानगर में भाजपा कार्यकतार्ओं के प्रशिक्षण शिविर में आने का सौभाय प्राप्त हुआ है, और बाबा महादेव की नगरी में आने के बाद एक अलग आनंद की अनुभूति हुई है। वहीं चंदौली की घटना पर बोलते हुए कहा कि चदौली के सैयदराजा इलाके में हुई घटना में कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सम्बंधित थाने के इंसपेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, बांकी जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। वहीं अखिलेश यादव द्वारा किये गए ट्विट कि यूपी की पुलिस हत्यारी पुलिस हो रही है और प्रायोजित हत्याएं कर रही है पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी दोषी हैं तो कार्रवाई होगी,  लेकिन अपराधियों पकड़ने के लिए को पुलिस गयी है और उस दौरान एक दुखद घटना हुई है। ऐस एमए जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।