मेयर साहब के आंगन में निकला तेल का गहरा कुआं

वाराणसी (रणभेरी): नाली-खड़ंजा, कूड़ा-कचरा, सीवर जल और पानी वाले नल की चिंताएं अपनी ही मजबूत खूंटी पर टांग कर इन दिनों मेयर साहब अपने पैतृक मकान के आंगन में बरामद तेल के कुंए की गहराई मापने व कूप से निकल रहे अजूबे तेल का गुण-धर्म जांचने में व्यस्त है। कुष्ठिका की गहराई का तो ओर छोड़ नहीं मिला है।
अलबत्ता बीएचयू की लैब में परखे जाने के बाद इस कुंए से निकले अजूबे तेल की परीक्षण रिपोर्ट जरूर सार्वजनिक हो गई है। रपट के अनुसार यह बहुधर्मी तेल खाने और गाड़ी में भराने के अलावा तेल लेपन के लिए भी बड़ा मुफीद बताया गया है। पता चला है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान कुबेर के इस कुएं की मुकम्मल जानकारी हासिल की। मेयर साहब को उम्मीद है कि बहुत जल्द ही इस बहुधर्मी तेल की मांग सारी दुनिया में बढ़ेगी। जैसे मेयर साहब के दिन फिरें वैसे ही सात मुद्दई के दिन भी बहुरे।