Varanasi: तुर्कीये से 'ऑपरेशन दोस्त' को अंजाम देकर पहुंची एनडीआरएफ टीम,हुई फूलों की वर्षा

Varanasi:  तुर्कीये से 'ऑपरेशन दोस्त' को अंजाम देकर पहुंची एनडीआरएफ टीम,हुई फूलों की वर्षा

(रणभेरी): तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के बाद मदद के लिए गई एनडीआरएफ टीमें वहां से वापस आ गई है। ‘ऑपरेशन दोस्त’ को अंजाम देकर वाराणसी पहुंची एनडीआरएफ टीम शुक्रवार को चौकाघाट सांस्कृतिक संकुल स्थित अपने बटालियन में लौटी तो उनका भव्य स्वागत हुआ। तुर्कीये में किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के सराहनीय कार्य को देखते हुए सभी जवानों का फूल-माला पहनाकर सराहना की गई। 

राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्र, कमिश्नर कौशलराज शर्मा, कमांडेट मनोज कुमार शर्मा ने जवानों का बड़े जोश के साथ स्वागत किया। एनडीआरएफ की 52 सदस्यीय टीम के साथ डाग स्क्वायड टीम को माल्यार्पण किया गया। जवानों ने अपने साथियों पर फूलों की वर्षा की।बातचीत में एनडीआरएफ के जवानों ने अनुभव साझा किया। बताया कि भूकंप के बाद तुर्कीये के क्या हालात थे। एक जवान ने कहा कि भूकंप ने तुर्कीये को तबाह कर दिया है और स्थिति बहुत गंभीर है। हमने प्रभावित लोगों की मदद करने और उन्हें भावनात्मक रूप से समर्थन देने के लिए एक टीम के रूप में काम किया। इस अवसर पर स्वागत के लिए मंत्री दयाशंकर मिश्र ,कमिश्नर कौशलराज शर्मा और कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा मौजूद रहे। छह फरवरी को तुर्किये में भूकंप आने के 24 घंटे के भीतर भारत ने एनडीआरएफ की टीमें भेजकर तुर्किये में ऑपरेशन दोस्त शुरू किया था। तुर्किये जाने वाली टीम में 11 एनडीआरएफ वाराणसी भी शामिल थी। डिप्टी कमाडेंट अभिषेक कुमार राय के नेतृत्व में 51 जवान 8 जनवरी को सभी प्रकार के राहत-बचाव के आधुनिक उपकरणों के साथ वाराणसी रवाना हुए थे।