बाबा का बुलडोजर इस समय विंटर वैकेशन पर चला गया है !

बाबा का बुलडोजर इस समय विंटर वैकेशन पर चला गया है !
  • बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय - कफ सीरप के दोष‍ियों पर नहीं हो रही कार्रवाई 
  • वाराणसी में सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कसा तंज
  • सरकार अपने लोगों को बचा रही है, ईमानदार अफसर को फंसाया गया - अजय राय

वाराणसी (रणभेरी)। कोडीन युक्त कफ सिरप मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सरकार इस पूरे मामले में अपने लोगों को बचाने में जुटी है और सच्चाई उजागर करने वाले ईमानदार पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को जानबूझकर गलत तरीके से फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि वाराणसी कोर्ट में अमिताभ ठाकुर की पेशी एक आतंकवादी की तरह कराई गई, जो लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था दोनों के लिए शर्मनाक है।

अजय राय ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतीकात्मक रूप से प्लास्टिक की सीटी और बुलडोजर रखकर सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने स्वयं सीटी बजाकर दिखाया और कहा कि जिस तरह पुलिस ने कोर्ट परिसर में जानबूझकर सीटी बजवाई, उसका मकसद मीडिया के सामने अमिताभ ठाकुर को बोलने से रोकना था। यह साफ दर्शाता है कि सरकार लोकतंत्र में सवाल उठाने वालों की आवाज दबाने का काम कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि...बाबा का बुलडोजर इस समय विंटर वैकेशन पर चला गया है...इसी वजह से कोडीन कफ सिरप के असली दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो सरकार छोटे अपराधों में तुरंत बुलडोजर चलवा देती है, वह इतने बड़े नशे के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने से क्यों बच रही है।

अजय राय ने वाराणसी के आईपीएस अधिकारियों को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यहां के अधिकारी अपनी नैतिकता को बेच चुके हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आज जो अधिकारी सत्ता के दबाव में गलत का साथ दे रहे हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि एक दिन वे भी पूर्व अधिकारी की कतार में खड़े होंगे और इतिहास उनके कामों का हिसाब जरूर करेगा।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के साथ पूरी जनता खड़ी है और कांग्रेस के बब्बर शेर उनके समर्थन में लगातार आवाज उठाते रहेंगे। अजय राय ने यह भी बताया कि उन्होंने स्वयं जेल जाकर अमिताभ ठाकुर से मुलाकात की है। उनके मुताबिक, अमिताभ ठाकुर एक ईमानदार अधिकारी हैं, जिन्होंने हमेशा जनता के हित में आवाज उठाई और उसी का खामियाजा आज भुगत रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार के अधिकारी जेल में भी उन पर अत्याचार कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताने में लगी है कि इस मामले में समाजवादी पार्टी के लोग भी शामिल हैं, जबकि दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अजय राय ने सवाल उठाया कि यह कैसा तमाशा है, जहां सरकार सच्चाई सामने लाने के बजाय पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर गोवा में हुए एक अग्निकांड के दोषी रेस्टोरेंट मालिक को विदेश से गिरफ्तार कर लाया जा सकता है, तो फिर इस कफ सिरप मामले में आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पा रही है। इससे साफ है कि सरकार जानबूझकर मुख्य आरोपियों को बचा रही है। अजय राय ने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच किसी हाई कोर्ट के न्यायाधीश से कराई जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि यह समय है जब समाज के हर वर्ग को ईमानदारी और न्याय के पक्ष में एकजुट होकर खड़ा होना होगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा सत्य और न्याय के साथ रही है और आगे भी किसी भी तरह के अन्याय के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाती रहेगी।