समाजवादी पार्टी का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, कार्यकर्ता बोले- अमित शाह माफी मांगे और दें इस्तीफ
वाराणसी (रणभेरी): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद विपक्षी दलों का विरोध जारी है। अमित शाह के बयान के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की तैयारी में जुड़ गई है। समाजवादी पार्टी की जिला व महानगर इकाई के कार्यकर्ता अंबेडकर प्रतिमा के पास धीरे-धीरे जुट रहे हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय जाएंगे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए वाराणसी पुलिस अलर्ट है। कचहरी से लेकर जिला मुख्यालय तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लाल बहादुर शास्त्री वरुना पुल से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च करते हुए जाएंगे।
पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी बोले- ''बाबा साहेब के अपमान में, अखिलेश यादव मैदान में'' नारे के साथ मैदान में उतरे हैं। लोकसभा में बाबा भीम राव अंबेडकर के अपमान में जो बयान अमित शाह ने दिया है उसे समाजवादी पार्टी बिल्कुल बर्बादस्त नहीं करेगी। अमित शाह देश से माफी मांगे और अमित शाह जी को बर्खास्त किया जाए।
वहीं प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ बोले- आज पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का हर जिले के मुख्यालय में प्रदर्शन है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है। जिसके विरोध में हम समाजवादी परिवार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पूर्व पार्षद गुड्डू अमित शाह के बयान पर बोले- मैं गृहमंत्री अमित शाह से कहना चाहता हूं कि सविंधान निर्माता बाबा साहब के खिलाफ बोलने का साहस और जो जरूरत आपने की है, उसके लिए तत्काल माफी मांगिए और इस्तीफा दीजिए। मैं ये बनारस की धरती से कहना चाहता हूं।