ट्रेनों में बढ़ा भीड़ का आलम

ट्रेनों में बढ़ा भीड़ का आलम

वाराणसी(रणभेरी सं.): छठ पर्व बीतने के बाद अब कामगारों ने महानगरों का रुख करना शुरू कर दिया है। बीते मंगलवार व बुधवार को भी कैंट और बनारस स्टेशन से होकर नई दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, सूरत, कोलकाता, चेन्नई, पुणे आदि शहरों में खासी संख्या में यात्री गए। पवन, महानगरी, बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट, श्रमजीवी, काशी विश्वनाथ, दानापुर-सिकंदराबाद, फरक्का समेत दर्जन भर ट्रेनों के जनरल कोचों में पैर रखने की जगह भी नहीं बची थी। स्लीपर कोचों का कमोबेश यही हाल रहा।

सोमवार की दोपहर बाद कैंट स्टेशन पर दिल्ली, मुंबई, लखनऊ रूट पर जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। मुंबई जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन में एसी कोच में भी चढ़ने के लिए यात्री धक्का-मुक्की करते नजर आए। स्लीपर कोच में भी जाने के लिए भी यात्रियों को जगह नहीं मिल रही थी। प्लेटफार्म-पांच पर ही आई श्रमजीवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, प्लेटफार्म-दो पर आई सम्बलपुर एक्सप्रेस, प्लेटफार्म-छह पर आई इंदौर एक्सप्रेस, प्लेटफार्म-आठ पर पहुंची दून एक्सप्रेस और प्लेटफार्म-एक पर आई लिच्छवी एक्सप्रेस में जरूरत से ज्यादा भीड़ थी। रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि यह भीड़ आने वाले दस दिनों तक देखने को मिल सकती है।