वाराणसी: अराजक तत्वों ने खंडित किया शिवलिंग, ग्रामीणों में आक्रोश
वाराणसी (रणभेरी): चोलापुर क्षेत्र के पलहिपट्टी बाजार स्थित मंदिर में घुसकर बीती रात अराजक तत्वों ने शिवलिंग खंडित कर दिया। सोमवार सुबह मंदिर की साफ-सफाई करने पहुंचे युवक ने खंडित शिवलिंग देखा तो शोर मचाया। देखते ही देखते मंदिर के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सभी खंडित शिवलिंग देखकर हैरान रह गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस रात में गश्त नहीं करती। कहा कि पुलिस यदि रात में गश्ती होती तो किसी की इतनी हिम्मत नहीं होती कि वह शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करता। सावन के सोमवार पर माहौल बिगाड़ने के लिए यह सब रविवार रात जान-बूझकर किया गया है। लोग आरोपियों को गिरफ्तार करके जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान हुकुम सिंह ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। हंगामे के कारण वाराणसी-सिंधोरा मार्ग पर जाम जैसी स्थिति हो गई। मौके पर पर पहुंचे सीओ पिंडरा और इंस्पेक्टर चोलापुर ने स्थिति को संभाला। मंदिर में शिवलिंग का निर्माण कराया जा रहा है।