बरातियों से भरी कार पेड़ से टकराई, आग लगने से पांच लोग झुलसे

बरातियों से भरी कार पेड़ से टकराई, आग लगने से पांच लोग झुलसे

अमेठी । जिले के मुंशीगंज क्षेत्र में रविवार देर रात बरातियों से भरी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में तुरंत भीषण आग लग गई, जिससे कार सवार पांच लोग झुलस गए। प्राप्त सूचना के अनुसार संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गरेड़ी गांव निवासी आदर्श शुक्ल अपने चार साथियों के साथ मुंशीगंज क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में भवानी यादव के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब वे भुसियांवा गांव के पास पहुंचे तभी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद कार में आग लग गई।  कार में आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। पास मौजूद लोगों ने तुरंत साहस दिखाते हुए कार सवार पांचों लोगों को बाहर निकाला। हालांकि सभी झुलस गए थे, फिर भी समय रहते बाहर निकालने से बड़ी जनहानि टल गई। घायलों को सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया गया, और साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।  सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर शिवाकांत पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया। इंस्पेक्टर शिवाकांत पांडेय ने बताया कि समय पर कार्रवाई कर आग बुझा दी गई और घायलों को तत्काल इलाज मिला। सभी लोग अब स्वस्थ हैं और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। घटना के संबंध में अभी तक किसी की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।