एरिया डोमिनेशन में पुलिस-प्रशासन ने दिखाई ताकत
वाराणसी(रणभेरी)।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने मडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर, मडौ़ली, भूलनपुर, नाथूपुर क्षेत्र में ताकत का अहसास कराया। गड़बड़ी के इरादे पालने वालों को एसीपी ने सीधे लहजे में चेतावनी दी कि अगर चुनाव में किसी ने व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं।मड़ौली चौकी इंचार्ज गौरव कुमार मिश्रा ने मतदाताओं से कहा कि पुलिस-प्रशासन उनकी रक्षा के लिए खड़ा है। निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाएं और वोट करें।कहा कि लोकतंत्र में लोकसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए इस चुनाव में प्रत्येक मतदाता को वोट डालने मतदान केंद्र पर अवश्य जाना चाहिए। सभी मताधिकार का प्रयोग करें। कहा कि वोट डालने के लिए अगर कोई उन्हें धमकाता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस मौके पर पहुंचकर धमकाने वालों को सबक सिखाएगी। कहीं भी शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी।