शराब की दुकान बंद करवाने के लिए जुटे ग्रामीण

 शराब की दुकान बंद करवाने के लिए जुटे ग्रामीण

बलिया। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह देसी शराब की दुकान को यहां से हटाने की मांग को लेकर मनियर-बांसडीह मुख्य मार्ग स्थित  नारायनपुर चट्टी जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। इससे आवागमन बाधित हो गया है। बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर चट्टी से सेमरी जाने वाली सड़क पर स्थित देसी शराब की दुकान के पास गुरुवार की देर रात एक युवक शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह देसी शराब की दुकान को यहां से हटाने की मांग को लेकर मनियर-बांसडीह मुख्य मार्ग स्थित  नारायनपुर चट्टी जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। इससे आवागमन बाधित हो गया है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है।  पन्ना लाल चौहान (27) पुत्र लल्लन चौहान निवासी नारायनपुर बीमार था। ग्रामीणों के अनुसार, शराब भी पीता था। देर रात को उसकी शराब की दुकान के पास लाश मिली थी। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पास में ही शहीद स्मारक और विद्यालय है। इसके बाद भी यहां शराब की दुकान चलाई जा रही है। कोतवाल स्वतंत्र सिंह ग्रामीणों को समझाने में जुटे थे। ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े थे।