चंदौली में खौफनाक वारदात : शादी से इनकार पर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, वाराणसी में बुआ के घर आकर किया सुसाइड

चंदौली में खौफनाक वारदात : शादी से इनकार पर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, वाराणसी में बुआ के घर आकर किया सुसाइड

(रणभेरी): चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की नईबस्ती में गुरुवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां शादी से इनकार करने पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका को बीच सड़क पर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवती को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपी प्रेमी वारदात के बाद वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा और वहां कनपटी पर पिस्टल सटाकर खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कैसे हुई वारदात

नईबस्ती निवासी साबिया बानो (20) अपनी मां के साथ बाजार से लौट रही थी। इसी दौरान उसका प्रेमी संजय सोनकर रास्ते में आ गया। दोनों के बीच बहस होने लगी। संजय ने साबिया से शादी की जिद की, लेकिन जब युवती ने इनकार किया तो गुस्से में उसने अपनी मां के सामने ही 9MM पिस्टल से गोली चला दी। गोली युवती की कमर के पीछे लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी।

गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा और एसपी आदित्य लाग्हे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया।

बहन का बयान

घायल युवती की बहन रजिया ने बताया, “अम्मी और अप्पी सब्जी लेने गई थीं। तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। हम पहुंचे तो देखा अप्पी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थीं और अम्मी रो रही थीं। संजय ने ही गोली मारी और वहां से भाग गया।”

वाराणसी जाकर दी जान

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी संजय सोनकर वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर में अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा। वहां उसने एक कमरे में खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों जगह से बरामद पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी का बैकग्राउंड

संजय सोनकर सब्जी बेचने का काम करता था। उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था। तीन भाइयों में से वह एक था। संजय अक्सर वाराणसी में अपनी बुआ के घर आता-जाता था।

पुलिस का बयान

एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया, “रामपुर में युवक द्वारा खुद को गोली मारने की सूचना मिली थी। परिजनों ने पुष्टि की कि उसने पहले चंदौली में एक लड़की को गोली मारी और फिर वाराणसी में खुदकुशी कर ली। दोनों घटनाओं में एक ही पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है। फॉरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है।” युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।