पश्चिम की ओर जाने वाली ट्रेनों को काशी स्टेशन से चलाने की मांग

पश्चिम की ओर जाने वाली ट्रेनों को काशी स्टेशन से चलाने की मांग

वाराणसी(रणभेरी)। विहिप नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार शुक्ल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से बनारस से पश्चिम की ओर जाने वाली ट्रेनों को काशी स्टेशन से चलाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि पश्चिम की ओर जाने वाली (लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, नई दिल्ली) पुरानी वंदेभारत, शिवगंगा, बनारस सुपरफास्ट समेत अन्य ट्रेनों को यहां से चलाने पर शहर के पूर्वी भाग के बाशिंदों को राहत मिलेगी। व्यापार में भी सहूलियत होगी। बनारस स्टेशन जाने के दौरान जाम आदि में फंसने पर ट्रेन छूटने का डर भी नहीं रहेगा। विहिप नेता ने कहा कि काशी स्टेशन शहर के पूर्वी भाग में स्थित है। इसे पूरब का गेट भी कह सकते हैं। आसपास स्थित राजघाट, आदमपुर, गोलगड्डा, मुकीमगंज, पीलीकोठी, विश्वेश्वरगंज, मैदागिन, लोहटिया, रामकटोरा, नाटीइमली, पक्कामहाल के क्षेत्र, चौक, लहुराबीर आदि इलाकों के लोगों ट्रेन पकड़ने के लिए बनारस स्टेशन जाने में कठिनाई होती है। काशी स्टेशन की अपेक्षा बनारस की दूरी ज्यादा है। ध्यान देने वाली बात यह भी कि यह इलाका व्यापारिक लिहाज से महत्वपूर्ण है। उन्होंने 12 मार्च से (सम्भावित) चलने वाली पटना-वाराणसी-अयोध्या लखनऊ वंदेभारत का ठहराव काशी स्टेशन पर करने की मांग भी की है।