अग्रसेन जयंती समारोह पर सप्ताह व्यापी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
वाराणसी (रणभेरी): श्री काशी अग्रवाल समाज की ओर से अग्रसेन जयंती के अवसर पर सोमवार को मैदागिन स्थित अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से सप्ताह व्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ने अग्रसेन को पुष्प अर्पित कर आरती उतारी। उन्होंने कहा कि महाराज श्री अग्रसेन के एक रूपया एक ईंट के सिद्धांत से समाज को उद्यमशील एवं आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा मिलती है। मानवता की भलाई के लिए अब महाराजा अग्रसेन के ‘एक ईंट, एक सिद्धांत’ को आगे बढ़ाने का समय है, ताकि सभी जरूरतमंद अपने पांव पर खड़े हो सकें। उन्होंने अपील किया कि आपसी एवं सहयोग की भावना के साथ समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें और समाज के साथ देश को समृद्ध बनाने में अपना योगदान दें। आज से समाज सेवा पखवारा की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को सारनाथ स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले जरुरतमंदो को खाद्य एवं अन्य नित्य जरूरत की सामग्री सुबह नौ बजे प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर समाज के प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल 'कर्णघण्टा', संयोजक नीरज अग्रवाल, सह संयोजक आमोद अग्रवाल, संजीव अग्रवाल 'रुद्रा', राकेश जैन, आरसी जैन, अशोक अग्रवाल 'नाटी ईमली', डॉ रचना अग्रवाल, डॉ रितु गर्ग, गिरधर दास अग्रवाल, बल्लभ अग्रवाल, पंकज अग्रवाल 'एलआईसी', बजरंग अग्रवाल, सलिल अग्रवाल आदि शामिल थे। संयोजन विनय अग्रवाल, दिव्य विभव बंसल, अरुण अग्रवाल 'बुलानाला' एवं पवन मित्तल ने किया। वहीं दूसरी ओर समाज द्वारा संचालित शिक्षण संस्था श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में भी स्थापित श्री अग्रसेन की मूर्ति पर अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल 'रुद्रा' प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल सहायक प्रबंधक डॉ रूबी शाह ने माल्यार्पण किया।