रोड पर बहता सीवर दे रहा दुर्घटना को दावत
वाराणसी(रणभेरी)। राजातालाब अदलपुरा मार्ग आस-पास के कई मुख्य मार्ग को जोड़ता है। जिसका हाल बेहाल है। इन मार्ग पर सीवर का गन्दा पानी कई दिनों से बह रहा है। जिससे रोड पर चारों तरफ गंदगी फैली रहती है। सड़क पर छोटे-बड़े अनगिनत गड्ढे हैं। जिसमें सीवर का पानी भरा रहता है। इसी कारण गड्ढे दिखाई नहीं देने से आए दिन साइकिल व मोटरसाइकिल सवार गिरकर चोटिल होते रहते हैं। स्थानीय निवासी व्यापारी सोनू गुप्ता, राहुल, गोलू, ने बताया कि यह मार्ग क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ता है। इसी मार्ग से लोग अदलपुरा दर्शन करने के लिए भी जाते है। लेकिन सीवर ना होने के वजह से आस-पास घरों से निकले गंदे पानी सड़क पर आ जाता है। जिससे सीवर का गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है। हल्की सी बारिश के बाद हालात बद से बदतर हो जाते हैं। यदि इस मार्ग को अच्छी तरह से सीवर की व्यवस्था कर दिया जाए, तो आए दिन हो रही घटनाओं से बचा जा सकता है। यह रास्ता मोहनसराय हाईवे से ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ता है। इस मार्ग के आगे रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी चल रहा है। इस पर लोगों की चहल-पहल ज्यादा रहती है। नालियों की प्रतिदिन ठीक प्रकार से सफाई की जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। ग्रामीण सुभाष ने बताया कि यह मार्ग हाईवे पर जाने वाला महत्त्वपूर्ण मार्ग है। इस पर जल जमाव के कारण लोगों को बहुत ही संभल कर जाना होता है। लोगो को डर रहता है कि कही उनका वाहन गिर न जाए। ग्रामीण संजीव ने बताया कि यह समस्या लगभग 15 साल से हैं। इस दौरान कई विधायक आए, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि की इस पर नजर नहीं पड़ा।