वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की मौत

वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की मौत

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अनुराग यादव (18 वर्ष), पुत्र साधु यादव, निवासी रामपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5:30 बजे अनुराग अपने दो साथियों के साथ साइकिल से चौबेपुर स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के खेल मैदान जा रहा था। तभी बहादुरपुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी और रौंदते हुए चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में हाईवे पर पहुंच गए और मुआवजे व आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही। मौके पर पहुंचे चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है जबकि चालक की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि अनुराग रोजाना अन्य युवाओं के साथ खेल मैदान में आर्मी भर्ती की तैयारी करता था। उसकी असमय मौत से परिवार और गांव में मातम छा गया है।