नेशनल हाईवे पर ग्रिल से लटकता मिला बुजुर्ग का शव, रोजगार की तलाश में आया था यूपी

नेशनल हाईवे पर ग्रिल से लटकता मिला बुजुर्ग का शव, रोजगार की तलाश में आया था यूपी

(रणभेरी): अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के समीप शनिवार की अलसुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नेशनल हाईवे किनारे लगे क्षतिग्रस्त संकेतक की ग्रिल से एक अधेड़ का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। राहगीरों और ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान झारखंड राज्य के चतरा जिले के जोगियारा गांव निवासी 55 वर्षीय कारु भारती के रूप में हुई है। बताया गया कि कारु भारती कुछ दिन पहले ही रोजगार की तलाश में घर से निकला था। वह कहां और किन परिस्थितियों में यहां पहुंचा, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।

शनिवार सुबह ग्रामीणों ने हाईवे किनारे संकेतक की ग्रिल से शव को लटकता देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को नीचे उतरवाया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान की गई। पहचान होने के बाद पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्र से संपर्क कर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन झारखंड से वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने के साथ ही मृतक के यहां आने और घटना से पहले की गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है।