वाराणसी में होगी 33वीं मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 30 से 100 साल तक के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में 4 जनवरी से दो दिवसीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता उदय प्रताप कालेज के मैदान होगी। इस मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 30 साल से 100 साल तक के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। जिसमें अभी तक 300 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। 33वीं मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण 90 साल के स्प्रिंटर होंगे। इस प्रतियोगिता के दो इवेंट ऊंची कूद और पोल वाल्ट लालपुर स्टेडियम में होगी।
इस संबंध में इस कार्यक्रम की ऑर्गनाइजर्स कमेटी के चेयरमैन इंटरनेशनल मास्टर्स एथलीट डॉ विनय सिंह ने बताया उदय प्रताप कालेज में यूपी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 30 साल से लेकर 90 साल से ऊपर तक के लोग पार्टिसिपेट कर सकते हैं। वहीं मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के सीक्रेटरी दिनेश जायसवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रेस, कूद और जंप के इवेंट होंगे। इसमें कई खिलाड़ी वाराणसी के ही हैं। जो पार्टिसिपेट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें वाराणसी के 90 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी तिलकराज कपूर हिस्सा लेंगे। इसके अलावा 60 खिलाड़ी हमारे इंटरनेशनल हिस्सा ले रहे हैं।