काशी पंचक्रोशी के चलते यात्रा दो दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन
वाराणसी (रणभेरी)। महाशिवरात्रि और पंचक्रोशी यात्रा के लिए शहर में लाखों शिव भक्तों का हुजूम उमड़ेगा। इसके मद्देनजर सात मार्च की रात से नौ मार्च की सुबह तक शहर में रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने आमजन से अपील की है कि रूट डायवर्जन प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें।
पंचक्रोशी यात्रा के लिए सात से नौ मार्च तक रूट डायवर्जन
• सात मार्च की रात 10 बजे से नौ मार्च की सुबह 10 बजे तक रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
• सूजाबाद पुलिस चौकी से वाहनों को राजघाट की तरफ आने दिया जाएगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
• गोलगड्डा तिराहा से भदऊं चुंगी तिराहे की तरफ वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
• लकड़मंडी तिराहा से भदऊं चुंगी तिराहे की तरफ वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
• काली माता मंदिर चौराहा से पांडेयपुर चौराहे की तरफ वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
• लालपुर पांडेयपुर पुलिस चौकी से पांडेयपुर चौराहे की तरफ वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
• पुलिस लाइन चौराहा से अर्दली बाजार की तरफ भी वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
• भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार की तरफ भी वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
पंचक्रोशी यात्रा के दौरान वाहन पार्किंग की व्यवस्था
टेंगरा मोड़ रामनगर, सनबीम स्कूल के सामने सामने घाट के पास, गिलट बाजार, बाबा कीनाराम आश्रम के सामने रवींद्रपुरी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी आवास के सामने, सड़क के दानों तरफ लकड़मंडी, सर्वसेवा संघ और रेलवे का मैदान।
महाशिवरात्रि के लिए रूट डायवर्जन प्लान
• सात मार्च की रात 10 बजे से आठ मार्च की रात 11 बजे तक रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
• बाहर से आने वाले चारपहिया वाहनों को बेनिया से रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
• कबीरचौरा की तरफ से पियरी चौकी होते हुए बेनिया तिराहा की तरफ से तीनपहिया और चारपहिया वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। दो पहिया वाहनों का संचालन होगा। यह मार्ग त्योहार पर एकल दिशा मार्ग के रूप में इस्तेमाल होगा।
• बेनिया पार्किंग से जो भी वाहन निकलेंगे, वह पियरी चौकी, कबीरचौरा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। किसी भी दशा में बेनिया तिराहे होकर लहुराबीर नहीं जाएंगे।
• मैदागिन से गोदौलिया के बीच ऑटो-टोटो और पैडल रिक्शा के साथ ही चारपहिया वाहन नहीं चलेंगे।
• गुरुबाग की तरफ से आने वाले ऑटो-टोटो गुरुबाग से दाएं मुड़कर नीमामाई होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
• भेलूपुर से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर ऑटो-टोटो डॉ. विपिन बिहारी इंटर कॉलेज से आगे नहीं जाएंगे।
• भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ और ब्रॉडवे से अग्रवाल तिराहे की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
• जंगमबाड़ी से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे।
• अस्सी चौराहा और नगवा चौराहा से रविदास घाट की तरफ जाने वाले वाहनों को नियंत्रित किया जाएगा।
• बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी की तरफ चार-तीनपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
ऑटो-टोटो और पैडल रिक्शा के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र
बेनिया से रामापुरा से गोदौलिया, लक्सा से रामापुरा से गोदौलिया, सोनारपुरा से गोदौलिया, मैदागिन से गोदौलिया, गोदौलिया से मैदागिन, होटल ब्रॉडवे से सोनारपुरा से मदनपुरा से गोदौलिया, विपिन बिहारी इंटर कॉलेज से रामापुरा चौराहा तक।