विद्यापीठ में स्किल डेवलपमेंट एग्जाम के लिए देने होंगे अलग से 250 रुपए

विद्यापीठ में स्किल डेवलपमेंट एग्जाम के लिए देने होंगे अलग से 250 रुपए

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के BSC नर्सिंग और BPT कोर्स के सेमेस्टर एग्जाम भी 6 जून से शुरू हो जाएंगे। विद्यापीठ ने दो पन्ने का का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा के साथ ही इस साल पहली बार स्किल डेवलमेंट की भी परीक्षा होनी है। इस कोर्स की फीस न मिल पाने की बात उठाकर विद्यापीठ के कई संबंद्ध कॉलेज परीक्षा कराने में आनाकानी कर रहे हैं। विद्यापीठ में जनरल एग्जाम फीस के साथ ही इस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए अलग से 250 रुपए देने होंगे। यह फीस उन छात्रों को भरनी होगी, जिन्होंने अपने जनरल कोर्स के साथ ही स्किल डेवलपमेंट कोर्स में भी रजिस्ट्रेशन कराया है। वोकेशनल कोर्स करने वाले हर छात्रों को यह एक्स्ट्रा रकम अदा करनी पड़ेगी।

काशी विद्यापीठ बैचलर कोर्सेज में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया गया है। साल में दो परीक्षा और दो बार एग्जामिनेशन फ़ीस भी जमा करनी पड़ रही है। भारत की शिक्षा नीति के तहत इस बार काशी विद्यापीठ में स्किल डेवलपमेंट का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है। परीक्षा समिति ने स्किल डेवलपमेंट की परीक्षाएं संबद्ध कालेजों अपने स्तर से कराने का निर्देश दिया है। स्किल डेवलपमेंट एग्जाम में छात्रों के स्कोर को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।