अक्षय तृतीया पर 101 कन्याओं का होगा विवाह

अक्षय तृतीया पर 101 कन्याओं का होगा विवाह

वाराणसी (रणभेरी सं.)। अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियों के मद्देनजर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने शंकुलधारा पोखरे का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण में कहा कि 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह की तैयारी शुरू करें। यह आयोजन शहर के गणमान्य लोगों की ओर से होगा। इसको पूरी भव्यता के मूर्त रूप दिया जाएगा। इसमें घोड़े बग्घियों पर बरात निकाली जाएगी। सामूहिक विवाह के दौरान पोखरे के चारों ओर वेदियां और एक मुख्य मंच बनाया जाएगा। इसके अलावा वर और वधु पक्ष के लोगों के भोजन व वाहन पार्किंग आदि का इंतजाम पोखरे से लगायत स्कूल परिसर और मैदान में किया जाएगा।  अधिकारियों की ओर से साफ-सफाई, पार्किंग, सड़क और गलियों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, पोखरे की सफाई और विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में आयोजकों के साथ मंथन किया। मंडलायुक्त ने अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त मौजूद रहीं।