होटल मैनेजर की हत्या मामले में दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी पर गिरी गाज

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रविंद्रपुरी स्थित सूर्यवंशी अपार्टमेंट के सामने होटल मैनेजर संदीप मिश्रा की पीट-पीटकर अधमरा करने और फिर उसकी इलाज के दौरान मौत के बाद पोस्टमार्टम न करवाना दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी को भारी पड़ गया। दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रशांत शिवहरे को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक बाल अपचारी भी पकड़ा गया।
एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दुर्गाकुंड सफाई बस्ती निवासी मोनू, शेखर चौधरी और कौशल के रूप में हुई है। वहीं, एक बाल अपचारी भी पकड़ा गया है। तीन अन्य आरोपियों को भी सीसी कैमरे के जरिये चिह्नित किया गया है। उन सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।उधर, इस घटना से काशी जोन की किरकिरी कराने वाले दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रशांत शिवहरे को लाइन हाजिर किया गया। चितईपुर चौकी प्रभारी संदीप कुमार सिंह को दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद चादंपुर निवासी रमेश मिश्रा का बेटा संदीप मिश्रा (26) दुर्गाकुंड स्थित एक होटल में मैनेजर था। होटल में काम करने वाले रोहनिया मढ़ाव का प्रियांशु सिंह और उसका मित्र छोटू शुक्रवार को अस्सी घाट जा रहे थे। प्रियांशु ने संदीप को फोन कर बुलाया कि उसका कुछ लड़कों से कपड़ा फाड़ने को लेकर विवाद हो गया है। इस पर पहुंचे संदीप को समूह में लड़कों ने दौड़ा लिया और रविंद्रपुरी स्थित सूर्यवंशी अपार्टमेंट के सामने ईंट-पत्थर से सिर कूंचकर हत्या कर दी। इस बीच प्रियांशु और उसका दोस्त छोटू भाग निकला था।
भेलूपुर पुलिस को भनक नहीं लग सकी और संदीप की मकबूल आलम रोड स्थित अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने उसका शनिवार की रात अंतिम संस्कार भी कर दिया। अंतिम संस्कार के बाद भेलूपुर पुलिस रात में संदीप के घर पहुंची और उसके पिता से तहरीर ली।