इटली से अमृतसर आए Air India flight में 182 में से 100 पैसेंजर निकले कोरोना पॉजिटिव

इटली से अमृतसर आए Air India flight में 182 में से 100 पैसेंजर निकले कोरोना पॉजिटिव

(रणभेरी): देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 56 फीसदी तेजी के साथ 90 हजार 928 लोग इससे संक्रमित हो गए हैं और 325 लोगों की इससे मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को 58 हजार मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे में मुंबई में 15 हजार से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ गए। वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या भी 2000 को पार कर गई। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी बुरा हाल है। यहां अब 10 हजार से अधिक केस सामने आने लगे हैं जो कि चिंताजनक है।

वही जाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आए एअर इंडिया के एक विमान में 100 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें 182 लोग मौजूद थे। सभी संक्रमित मरीजों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है। साथ ही पंजाब के पटियाला में सरकारी मेडिकल कॉलेज के करीब 100 से अधिक स्टूडेंट्स और रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद जिला प्रशासन ने हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को फ़ौरन अपने कमरे खाली करने के लिए कहा था।  कॉलेज में रिटायरमेंट और न्यू ईयर की पार्टी को यहां कोरोना मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के Omicron वैरिएंट के कुल 2630 केस मिले हैं। इनमें से 995 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं। यह वैरिएंट भारत के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक फैल चुका है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले दर्ज हो चुके हैं तो वहीं 465 मामलों के साथ राजधानी दिल्ली दूसरे स्थान पर है।