दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित


1000 फीट ऊंचाई पर पक्षी टकराने के बाद वापस लौटी थी फ्लाइट

(रणभेरी): दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को कुछ समय के लिए इमरजेंसी की घोषणा की गई थी।
हवाईअड्डा अधिकारी के अनुसार, दुबई जाने वाले FedEx विमान के टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकराने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया है।

इंटरनेशनल फ्लाइट से चिड़िया टकराने की घटना के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।  IGI अधिकारियों ने बताया है कि फुल इमरजेंसी के कारण दूसरे विमानों के उतरने पर अस्थायी रोक लगा दी गई। बाद में विमान का पूरा निरीक्षण करने के बाद उसे दोबारा दुबई के लिए रवाना कर दिया गया।