Delhi NCR Earthquake: दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, देहरादून... में भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, देहरादून... में भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता

(रणभेरी): राजधानी दिल्ली -NCR में मंगलवार दोपहर को करीब ढ़ाई बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, साथ ही उत्तराखंड राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि घरों-दफ्तरों में लोगों ने इन्हें महसूस किया। हालांकि, अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर आए। इनकी तीव्रता 5.8 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। 

दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में लोगों ने कुछ सेकेंड पर इन तेज झटकों को महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल मापी गई है। भूकंप झटकों को देख लोग घरों से बाहर निकल आए। कई जगहों पर लोगों के बीच दहशत देखने को मिली।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओऱ जारी जानकारी के मुताबिक, भूकंप दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर नेपाल में आए। इनकी तीव्रता 5.8 थी। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा नेपाल से सटे यूपी के कई जिलों में इस भूकंप के झटकों को महसूस किया गया।मंगलवार करीब 2:28 बजे दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये झटके इतने तेज थे कि, घऱों में रखे सामान और पंखे तक तेजी से हिलने लगे। तेज भूकंप देख लोग घरों और ऑफिसे से बाहर भागने लगे। लोगों के बीच भूकंप के चलते काफी देर तक दहशत का माहौल रहा।उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है। अभी तक किसी भी जगह से जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।