सिगरेट के रुपये नहीं देने पर की गई थी युवक की हत्या
(रणभेरी): दादरी के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित देवला गांव के नाले में मिले अरुण के शव के मामले का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। सिगरेट के रुपये नहीं देने पर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपित आकाश दादरी के नई बस्ती का रहने वाला था। अरुण की गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को देवला गांव के नाले में फेंक दिया था। इस घटना को अंजाम अरुण के दोस्त आकाश ने की थी। पुलिस ने आरोपित आकाश को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बादलपुर कोतवाली प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित आकाश के भाई विकास का दादरी ओवर ब्रिज के नीचे पान का खोखा है। अरुण अक्सर विकास के खोखे पर जाकर सिगरेट पीता था और रुपये नहीं देता था। 20 नवंबर घटना वाली रात भी दस बजे के करीब अरुण ने सिगरेट ली और रुपये नहीं दिए।
इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। मामले में बीच-बचाव विकास के भाई व अरुण के दोस्त आकाश ने किया। अरुण ने कहा कि वह विकास को जान से मार देगा। यह सुनकर आकाश को गुस्सा आ गया। उसने पहले अरुण को साथ बैठा कर बियर पिलाई। कार में बियर पीने के बाद आरोपित आकाश ने अंडा की ठेली से चाकू लेकर अरुण का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। शव को देवला गांव के नाले में फेंक दिया। शव नाले में फेंकने के बाद आरोपित ने सिर पर पत्थर भी मारा था। ये मामला बीते 20 नवंबर को अरुण फैक्ट्री से ड्यूटी समाप्त करने के बाद दुजाना गांव में अपनी बुआ के घर गया था। वहां से वह शाम लगभग साढ़े आठ बजे अपने घर के लिए लौटा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। इसके बाद स्वजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। काफी प्रयासों के बाद भी अरुण का कोई सुराग नहीं मिला। बादलपुर कोतवाली में मामले की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।