बिहार के नवादा में गरजे अमित शाह, कहा- दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे...

बिहार के नवादा में गरजे अमित शाह, कहा- दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे...

(रणभेरी): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में दो दिवसीय दौरे पर हैं। अमित शाह रविवार को नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में मौजूदा जदयू-राजद सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले जंगलराज को लेकर और फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। कहा कि नीतीश बाबू आप सत्ता की भूख में लालू प्रसाद यादव की गोद में बैठने को मजबूर हो गए। यहां जंगलराज बढ़ाने के लिए आप भी जिम्मेदार माने जाएंगे। नीतीश बाबू आपने अपने जीवन में कई पार्टियां बदली हैं, कई लोगों को धोखा दिया हैं लेकिन जिस UPA में लालू के साथ आप गए हैं, उसने बिहार को क्या दिया? केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी कालाबजारी और भ्रष्टाचारियों से बिहार को मुक्त कराएंगे। 

अमित शाह ने नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी अभी खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू यादव गलतफहमी में हैं। तेजस्वी यादव सीएम नहीं बनेंगे। नीतीश कुमार तेजस्वी को कभी सीएम नहीं बनायेंगे। शाह ने कहा कि इनके मंत्री भाजपा का दरवाजा खटखटा रहे हैं। आपके लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। बिहार में जंगलराज फिर लौटा आया है। बिहारशरीफ और सासाराम में आग लगी है। आज पूरा बिहार चिंता कर रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार खुद ही गिर जाएगी। भाजपा दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देगी। अमित शाह ने बिहार में हिंसा को लेकर कहा कि सासाराम में अशोक जयंती में जाना था। वहां तो गोली चल रही है, नहीं जा सका। सासाराम की जनता से माफी मांगता हूं। मैं वहां जरूर जाऊंगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं गृह मंत्री हूं, बिहार मेरे हिस्से में है। नीतीश कुमार शांति नहीं ला सकते है। बिहार में शांति हो, इसलिए गवर्नर को फोन किया। इससे ललन जी बुरा मान गए। अमित शाह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में कमल खिलने वाला है। 2024 में फिर से मोदी जी सभी 40 सीट जितने जा रहे हैं। शाह ने केंद्र द्वारा किए कामों का उल्लेख किया और कहा कि कश्मीर हमारा है। भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटाई। हमनें राम मंदिर बनाया। राम मंदिर का शिलान्यास पीएम मोदी ने किया।अमित शाह ने कहा कि बिहार के हर एक पंचायत में कोऑपरेटिव डेयरी बनेगी। केंद्र ने बिहार को 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपये दिए। पीएम मोदी 8 करोड़ 70 लाख लाभुकों को मुफ्त अनाज बिहार में दे रहे हैं। 85 लाख किसनों को सस्ती बिजली, 1.10 करोड़ महिला को केंद्र ने गैस दिया। नवादा में रेललाइन, एनएच बनाया। मंच के बगल में रेललाइन गुजरी है। नवादा में खेती हो रही है। बिजली सुधरी है, रजौली में परमाणु क्षमता यूनिट की योजना बन चुकी है।