पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्य तिथि आज, राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्य तिथि आज, राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

(रणभेरी): देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की आज चौथी पुण्य तिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उनके समाधि स्थल 'सदैव अटल' पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इन सभी नेताओं के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी श्रद्धांजलि दी।

बाजयेपी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि "युग-पुरुष" भारत रत्न से विभूषित पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण आदरांजलि।  उनसे प्रेरणा प्राप्त करते हुए हम सदैव अटल इरादों और मजबूत संकल्पशक्ति से स्वयं को नए भारत के निर्माण के लिए समर्पित करते हैं। फिलहाल बड़े नेताओं के आने का सिलसिला अभी जारी है। भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि हमारी पार्टी के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने आज 'सदैव अटल' की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।