ट्रेन के सामने कूदी महिला को युवकों ने बचाया
वाराणसी (रणभेरी सं.)। चौबेपुर क्षेत्र के कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ससुर के छेड़छाड़ से तंग विवाहिता ने गुरुवार की लगभग सवा 9 बजे गोरखपुर से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने रेलवे ट्रैक पर लेटकर जान देने की कोशिश करने पहुंच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाहिता रेलवे लाइन के किनारे पहले से खड़ी थी। ज्यों ही गोरखपुर से वाराणसी की ओर इंटरसिटी एक्सप्रेस कादीपुर रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी विवाहिता रेलवे ट्रैक पर लेट गई। तभी रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ब्रिज पर सेतु निगम में ड्यूटी कर रहे कादीपुर कलां के किशन कुमार व परानापुर गांव के विशाल ने दौड़ कर महज 50 मीटर दूर एक्सप्रेस के सामने से महिला को उठाकर हट गए।
युवकों को मिली शाबाशी
यह देख रेलवे क्रॉसिंग पर भीड़ जुट गई लोगों ने दोनों युवकों को शाबाशी दी। रेलवे क्रॉसिंग के कर्मचारियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी पुलिस भी मौके पर पहुंचकर विवाहिता के पति आसिक निवासी धरसौना चोलापुर को फोन पर सूचना देकर बुलाया।
विवाहिता शलमा (30) का मायका मुहम्मदाबाद गाजीपुर बताया गया। इसकी शादी धरसौना चोलापुर के मुहम्मद आसिक से हुई है। विवाहिता ने पुलिस के सामने बताया कि उसका पति कुछ नहीं बोलता न हमारी सुनता है। मेरे ससुर आये दिन मुझसे छेड़खानी करते रहते हैं। इसी से आजिज होकर जान देने की कोशिश की