तीन घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे की होगी परीक्षा
वाराणसी (रणभेरी): राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने वर्तमान सत्र से स्नातक सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दिया है। वहीं स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च के द्वितीय सप्ताह से प्रस्तावित हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस वर्ष भी परीक्षाएं तीन घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे में कराने का निर्णय लिया है। वहीं पूर्णांक 100 अंकों का ही होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन से सत्र 2021-22 की परीक्षा में प्रश्नपत्रों का प्रारूप भी बुधवार को जारी कर दिया है। इसके तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर तीन खंडों में प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रथम खंड में परीक्षार्थियों को पांच लघु उत्तरीय (अधिकतम 50 शब्दों में), दूसरे खंड में पांच लघु उत्तरीय (अधिकतम 100 शब्दों में ), तीसरे खंड में दो लघु उत्तरीय (अधिकतम 300 शब्दों में ) प्रश्नों के उत्तर देना होगा। यूजी-पीजी की सेमेस्टर परीक्षा में वाराणसी सहित पांच जिलों में करीब तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है।