BHU आए केंद्रीय मंत्री रिजिजू बोले- राहुल को सीरियसली न लें
वाराणसी (रणभेरी): महामना की बगिया में गुरूवार को 'स्वंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का योगदान' नाम से भव्य कार्यक्रम का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया गया। इस केंद्रीय राष्ट्रीय संगोष्ठी से जनजाति विद्रोहों के जरिये स्वतंत्र भारत की नीव रखने में जनजातियों की भूमिका पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया हैं। इस कार्यक्रम के मद्देनजर जनजाति विद्रोहों पर आधारित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पहुंचे। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि वह भारत तोड़ो यात्रा करते रहे हैं। राहुल गांधी देश को जोड़ने का नहीं तोड़ने का काम कर रहे हैं। उनको सीरियसली न लीजिए। वो हर प्रदेश को दूसरे प्रदेश से तोड़ने का काम कर रहे हैं। भाषा, जाति और धर्म को लेकर भारत को बांट रहे हैं। उनकी बात ही न की जाए।
कार्यक्रम के मंच पर किरेन रिजिजू ने कहा, ''BHU अपने आपमें एक शहर है। इसकी प्रतिष्ठा दुनिया में हर जगह है। मुझे तो यूपी-बिहार के टीचरों ने पढ़ाया है। रामायण का ज्ञान यहीं के टीचरों से प्राप्त किया और उन टीचरों पर BHU की छाप रही। मैं यहां के लॉ कॉलेज के प्रोफेसरों और छात्रों से कहना चाहता हूं कि आप लोग हिंदी में ही कानून की बाते करें। यहां से आप कहीं ज्यूडिशरी सर्विस में जाए तो वहां भी सुनवाई और फैसलों को हिंदी में ही बढ़ावा दें।