वाराणसी के त्रिलोचन घाट पर गंगा में स्नान के दौरान डूबने से युवक की हुई मौत, दो घंटे के बाद मिला शव

वाराणसी के त्रिलोचन घाट पर गंगा में स्नान के दौरान डूबने से युवक की हुई मौत, दो घंटे के बाद मिला शव

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में त्रिलोचन घाट पर बुधवार की सुबह गंगा में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से एक अज्ञात 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। घाट पर मौजूद लोगों ने जब युवक को डूबता देखा तो रस्सी फेंक कर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गहरे पानी में समा गया। घटना की सूचना पाकर आदमपुर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम ने निजी गोताखोरों के साथ मिलकर करीब 2 घंटे तक पानी में तलाश करने के बाद युवक के शव को बरामद कर बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी राहुल रंजन ने बताया कि फिलहाल मृतक बच्चे की शिनाख्त की जा रही है। गंगा में डूबे बच्चे को निकाल लिया गया है, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाही किया जा रहा है। वही बालक की डूबने से मौत की सूचना पर त्रिलोचन घाट पर लोगो का जमावड़ा लग गया।

त्रिलोचन घाट पर सुबह दस बजे के करीब एक युवक नहा रहा था। नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने रस्सी फेंक कर उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन युवक रस्सी नहीं पकड़ सका और डूब गया। बाद में मामले की सूचना पाकर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। आदमपुर अन्तर्गत पड़ने वाले त्रिलोचन घाट से गोलाघाट के बीच गहरे पानी में जाने से कइयों की जान जा चुकी है। कुछ की तो लाश तक नहीं मिली। दरअसल, त्रिलोचन से गाेलाघाट के बीच घाट की ऊंचाई अन्य घाटों से काफी ज्यादा है। जिसके कारण गंगा स्नान करने वालों को पानी के गहराई का पता नहीं चल पाता है। इसके अलावा इन घाटों के बीच बोल्डर भी पानी में डाले गए हैं। जिसपर से गंगा स्नान करने वाले फिसल कर गहरे पानी में चले जाते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा अबतक इन घाटों पर न तो कोई चेतावनी से संबंधित बोर्ड लगाया गया है और नाही किसी प्रकार की वाटर बैरिकेडिंग की गई है। ताकि लोग गहरे पानी की ओर न बढ़ सके।