दालमंडी के चौड़ी होने से काशी विश्वनाथ की राह होगी आसान

वाराणसी (रणभेरी सं.)। पूर्वांचल की प्रमुख मंडियों में से एक वाराणसी की दालमंडी की सड़क 17 मीटर तक चौड़ी होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने रुपए भी जारी कर दिए हैं ताकि कार्य अतिशीघ्र पूरा हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अधिकारियों के साथ दालमंडी से जुड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान कहा कि सरकार ने 02 करोड़ जारी कर दिया है तो काम भी जल्दी से जल्दी शुरू किया जाए। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद दर्शन पूजन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। महाकुम्भ के दौरान दालमंडी की गालियां भी श्रद्धालुओं की भीड़ से ठसाठस थी। दालमंडी के सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव पहले से था लेकिन महाकुंभ के बाद मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर तेजी आई। क्राउड मैनेजमेंट के लिए नई सड़क को चौक से जोड़ने वाले इस मार्ग को बाबा धाम के वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित करने की योजना पर मुहर लग गई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं चौड़ीकरण का डीपीआर तैयार कर शासन में भेजने के निर्देश दिए। आनन-फानन में 222 करोड़ का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग ने भेजा
22 करोड़ रुपए प्रथम किश्त जारी हुई, सड़क होगी चौड़ी
उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 22 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। लगभग 700 मीटर लंबे मार्ग के सड़क की चौड़ाई 17 मीटर होगी। 222 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से सड़क चौड़ीकरण के साथ नई सीवर लाइन डालने, विद्युत व्यवस्था में सुधार, पोल शिफ्टिंग, मुआवजा की रकम भी शामिल है। प्रस्तावित डीपीआर में 100 करोड से अधिक रकम मुआवजा के लिए सुरक्षित रखी गई है।
विश्नाथ कारिडोर से 150 मीटर दूर है मार्केट
काशी विश्वनाथ कारिडोर निर्माण के बाद से तीन साल में अब तक 19 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा दरबार में अपनी हाजिरी लगा चुके हैं। धार्मिक पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा होने से बनारस का बाजार भी बूम कर रहा है। दालमंडी का एक छोर चौक थाने के समीप है। यहां से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रमुख प्रवेश द्वार गेट नंबर चार है। लहुराबीर, बेनिया होते हुए बाबा दरबार जाने के लिए अभी गिरजाघर, गोदौलिया मार्ग से जाना पड़ता है। मार्ग पर पहले से ही अत्यधिक दबाव है। दालमंडी के चौड़ीकरण से विश्वनाथ कारिडोर तक आवागमन सुलभ हो जाएगा। नई सड़क के रास्ते दालमंडी मार्केट के समीप ही बेनियाबाग में पार्किंग स्टैंड है जहां लगभग सात सौ दोपहिया, चार पहिया वाहन खड़े हो सकते है।