वाराणसी में शराब की दुकान खोलने के विरोध में सड़क पर उतरीं महिलाएं, बोलीं- स्कूल, मंदिर बगल में फिर कैसे मिली परमीशन

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित घसियारी टोला में प्रस्तावित शराब ठेका खोले जाने के विरोध में स्थानीय महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। शुक्रवार को महिलाओं ने एक बार फिर मदन लाल मौर्या के नेतृत्व में सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि कई बार जिलाधिकारी और स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए ठेका हटाने की मांग दोहराई और चेतावनी दी कि जब तक इसे हटाया नहीं जाता, आंदोलन जारी रहेगा।
महिलाओं ने कहा कि जिस स्थान पर यह ठेका खोला गया है, वह सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है। संकट मोचन मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर, त्रिदेव मंदिर और मानस मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल इसी मार्ग पर स्थित हैं। साथ ही कई स्कूलों के बच्चों की रोज़ाना आवाजाही इसी रास्ते से होती है। ऐसे क्षेत्र में शराब बिक्री से स्थानीय माहौल पर गलत असर पड़ता है।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मदन लाल मौर्या ने बताया कि शराब दुकान न केवल धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचा रही है बल्कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा और मानसिक विकास पर भी खतरा बन चुकी है। ठेका बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने खुला है, जो संविधान और सामाजिक न्याय के मूल्यों का अपमान है।