धर्मनगरी काशी में फिर बेनकाब हुआ सेक्स रैकेट

स्पॉ सेंटर की आड़ में देह व्यापार, एडीसीपी वरुणा ने मारा छापा
वाराणसी (रणभेरी): एक बार फिर धार्मिक नगरी काशी में स्पॉ सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा हुआ है। शुक्रवार को एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान ने कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर मंदिर के पास स्थित प्रीतम कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में संचालित स्पॉ सेंटर पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से तीन युवतियों और दो युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया, जबकि सेंटर का संचालक मनीष दीक्षित फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एडीसीपी को इस सेंटर में देह व्यापार चलने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होते ही उन्होंने कैंट पुलिस के साथ छापा मारा। बेसमेंट में बने अलग-अलग केबिन में आपत्तिजनक गतिविधियां हो रही थीं। गिरफ्तार युवकों में पंकज चौबे भी शामिल है, जो पूर्व में लंका थाने से इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस रैकेट का संचालन सोशल मीडिया के माध्यम से होता था, जहां ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें बुलाया जाता था। फिलहाल फरार संचालक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पूर्व भोजूबीर स्थित एक अन्य स्पॉ सेंटर में भी एडीसीपी नीतू कादयान ने छापेमारी की थी, जहां से कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए थे। तब सेंटर मैनेजर अक्षय वर्मा समेत कई आरोपियों को जेल भेजा गया था। काशी जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी में स्पॉ सेंटरों की आड़ में फैलता यह देह व्यापार न केवल यहां की पवित्र छवि को धूमिल कर रहा है, बल्कि सामाजिक वातावरण को भी दूषित कर रहा है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि ऐसे गैरकानूनी सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जल्द से जल्द इन्हें बंद करवाया जाए।