महाशिवरात्रि पर अमेरिका की अन्ना थेरेसा ने अपनाया सनातन धर्म, बोलीं- सनातन की सरलता से अभिभूत हूं...

महाशिवरात्रि पर अमेरिका की अन्ना थेरेसा ने अपनाया सनातन धर्म, बोलीं- सनातन की सरलता से अभिभूत हूं...

वाराणसी (रणभेरी): महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी में स्थित शक्ति धाम आश्रम में बुधवार को अमेरिका की महिला व्यवसायी अन्ना थेरेसा फ्लोरे ने सनातन धर्म अपनाया। उन्होंने ब्रह्मचर्य की दीक्षा ग्रहण की। उन्हें नया नाम मिला अपर्णा देवी। सबसे पहले 11 पंडितों द्वारा मंत्रोंचारण के साथ शिव अभिषेक किया गया। इसमें शिव लिंग को दूध, पानी, शहद, घी और बेल पत्तों से स्नान करा कर भगवान शिव की दिव्य उपस्थिति का आह्वान किया गया।

ब्रह्मचारी अन्ना 25 वर्षों तक एक उद्यमी और व्यवसाय की मालिक थीं और अब अपना जीवन पूरी तरह से जगद्गुरु साईं मां के दुनिया भर में सनातम धर्म के प्रसार के वैश्विक मिशन के लिए समर्पित कर दिया हैं।  ब्रह्मचर्य की दीक्षा लेने के बाद अन्ना ने कहा- मैं सनातन धर्म से अभीभूत हूं। उसकी सरलता मुझे आकर्षित करती है। अब मेरा जीवन सनातन को समर्पित रहेगा।

दीक्षा लेने के बाद अन्ना ने बताया कि सनातन धर्म मुझे आकर्षित करता है। अब मुझे लगता है की जीवन का लक्ष्य मिल गया है। सनातन की सरलता मुझे अभिभूत करती है। अभी यह मेरे जीवन का अहम हिस्सा है। अन्ना ने ब्रह्मचर्य की दीक्षा को अद्भुत बताया। उन्होंने कहा यह अहसास अपने आप में मुझे आनंदित करता है।

जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी ने कहा - हम सब शिव भक्त इस समय उनकी भक्ति के रस में डूबे हुए हैं। लोक कल्याण हेतु आज शक्ति धाम में शिव अभिषेक का आयोजन किया गया इसके साथ-साथ शिव साधना का भी आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर पर हर कोई सनातन की राह पर खिंचा चला रहा है यह सनातन की अद्भुत विशेषता है। जनकल्याण और लोक कल्याण की भावना सनातन की सबसे बड़ी पूंजी है जिस पर हम सबको मिलकर काम करना है।