वाराणसी में निर्माणाधीन होटल की दीवार गिरी ,एक मजदूर की मौत, सात हुए घायल
वाराणसी। भेलूपुर थाना अंतर्गत जलकल विभाग के पास एक निर्माणाधीन भवन होटल का निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें अंडरग्राउंड फ्लोर बनाने के लिए मिट्टी की दीवार खोदी जा रही थी। इस कार्य में दर्जनों मजदूर ठेकेदार अरुण तिवारी के देखरेख में कार्य कर रहे थे, लगभग 1:00 बजे के करीब 10 फीट ऊंची मिट्टी की दीवार अचानक से भरभराकर गिर गई जिसमें 5 मजदूर दब गए। किसी तरह मजदूरों को बाहर निकाला गया जिसमें 25 वर्षीय एक मजदूर बबलू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बबलू मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाने के कौवासाथ गांव का रहने वाला था। मिट्टी गिरने से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया जिसमें दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई गई। घायलों में प्रकाश, मुन्नालाल मनोज,जिउत,सूबेदार,टिंकू और राजकुमार है ।
जानकारी के अनुसार नीरज शर्मा, गौरव पांडे, रेनू पांडे एवं विनीता शर्मा द्वारा जलकल के पास कोस्टा रिवर होटल बनवाया जा रहा था जिसके तहत ठेकेदार अरुण तिवारी अंडरग्राउंड की खुदाई करवा रहे थे। इसी दौरान 10 फीट ऊंची मिट्टी की दीवार एकाएक भर भराकर गिर गई और इसमें 8 मजदूर दब गए जिसमें बबलू की घटनास्थल पर ही मिट्टी में दबने के कारण मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर भेलपुरी थाने की पुलिस घटनास्थल में पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है।