वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, नकदी, सोना सहित औजार बरामद

वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, नकदी, सोना सहित औजार बरामद

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से नकदी, सोना, थार गाड़ी, स्कूटी समेत भारी मात्रा में चोरी का सामान और उपकरण बरामद किए गए हैं।

एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कात्यायन ने बताया कि उमेश यादव मूलरूप से ग्राम सकरारी, थाना धानापुर (चंदौली) का निवासी है। वह अपने साथियों के साथ मुगलसराय में किराए के मकान में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस गश्त के दौरान भोर करीब 3:45 बजे संदहा से सिंहपुर अंडरपास मार्ग पर संदिग्ध हाल में जाते देख उसे रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के उपकरण मिले, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने बरामद किया ₹27,000 नकद, 26.650 ग्राम सोना (गला हुआ), थार गाड़ी व स्कूटी, दो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, घड़ी, चोरी के उपकरण (3 लॉक कटर, हथौड़ी, पेचकस, पिलास, रिंच), आधार कार्ड, प्रिंटेड टी-शर्ट, काला मास्क, टोपी और टॉर्च

कई जिलों में सक्रिय गिरोह

पूछताछ में आरोपी ने सारनाथ क्षेत्र में 3 चोरी की घटनाओं और धानापुर (चंदौली) में 3 वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। साथ ही उसने जौनपुर में भी चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस अब अन्य साथियों की तलाश कर रही है और आरोपी द्वारा चोरी से अर्जित संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।