ज्ञानवापी मामले में पांच केस की पावर ऑफ अटॉर्नी CM को सौंपेगा विश्व वैदिक संघ
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शामिल किया जाएगा।ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के पांच केस के मामले की पैरवी अब विश्व वैदिक सनातन संघ अब सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपेगा। इसकी पैरवी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सभी मुकदमों की पावर ऑफ अटार्नी भी दी जाएगी। जानकारी शनिवार को विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने साझा की। जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि इस संबंध में सभी कानूनी कार्रवाई 15 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।
मामले पर जानकारी देते हुए जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि ज्ञानवापी परिसर से संबंधित केवल 5 मुकदमों पर ही हमारा हस्तक्षेप है। जिसमें भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान, मां श्रृंगार गौरी केस भी शामिल हैं। अब इन पांचों मुकदमों की पावर ऑफ अटॉर्नी सीएम को सौंप दी जाएगी।