दून एक्सप्रेस समेत दस ट्रेनें नें 21 जून से रहेंगी निरस्त, 14 ट्रेनों का बदला रूट

दून एक्सप्रेस समेत दस ट्रेनें नें 21 जून से रहेंगी निरस्त, 14 ट्रेनों का बदला रूट

वाराणसी (रणभेरी): आगामी दिनों में रेल प्रशासन रेल यात्रा की योजना बना रहे है। अयोध्या रेल मार्ग पर दोहरीकरण लाइन को जोड़ने के लिए ट्रेन संचालन बंद करने जा रहा है। इसके कारण मुरादाबाद से गुजरने वाली 21 जून से चार जुलाई तक दस ट्रेनों को निरस्त किया जाना है। इसके चलते 21 जून से दो जुलाई तक हावड़ा-योगनगरी दून एक्सप्रेस, 23 जून से चार जुलाई तक योगनगरी से हावड़ा दून एक्सप्रेस, 22 जून से 29 जून तक टाटानगर अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन के मुताबिक दून एक्सप्रेस 21 जून से दो जुलाई तक निरस्त है। दून डाउन एक्सप्रेस 23 जून से 4 जुलाई। टाटा अमृतसर जालियावाला बाग अप 22, 27 और 29 जून को निरस्त रहेगी। लोकनायक एक्सप्रेस अप 25 जून से दो जुलाई तक और डाउन 2 जून से तीन जुलाई तक। सद्भावना एक्सप्रेस 23 से 30 जून तक, बरेली एक्सप्रेस 24 जून से 2 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा गोदान, ताप्ती गंगा, मालदा, पटना कोटा, गोहाटी ओखा, कामाख्या गांधी धाम, अमृतसर तीनसुखीया, इंदौर पटना, साकेत एक्सप्रेस के रास्ते बदले गए हैं। जबकि, साबरमती एक्सप्रेस को 24 जून से 3 जुलाई तक बनारस से एक घंटे देरी से चलाया जाएगा।

वाराणसी से प्रयागराज के मध्य कई ओवरब्रिज बन चुके हैं। ऐसे में सरकारी बसें बाजारों में रुक नहीं रही थीं और ओवर ब्रिज के ऊपर से चली जा रही थीं। इससे लोगों को परेशानी हो रही थी। दिव्यांगों-महिलाओं और वृद्ध जनों को ज्यादा परेशानी होती थी। लोगों को मजबूरी में प्राइवेट वाहनों से जाना पड़ता था। कचनार राजातालाब के सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार ने राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ को सूचित किया था। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने 14 जून निर्देश जारी किया।