धूमधाम से निकली जैतपुरा की नक्कटैया

60 आकर्षक लॉग-विमान व झांकियां रही
वाराणसी (रणभेरी): जैतपुरा की प्रसिद्ध नक्कटैया की शोभायात्रा रविवार की अर्धरात्रि में रामकटोरा से गाजे-बाजे संग निकाली गई। नक्कटैया की शोभायात्रा को देखने के लिए पिपलानी कटरा, कबीरचौरा, लोहटिया से लेकर जैतपुरा तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। नक्कटैया में में लगभग 60 आकर्षक लॉग-विमान एवं झांकियां शामिल रहीं। पिपलानी कटरा, कबीरचौरा आदि इलाकों में विद्युत झालरों व ट्यूबलाइटों की आकर्षक सजावट की गई थी।
नक्कटैया की शोभायात्रा रविवार की रात्रि में रामकटोरा से शुरू हुई। नक्कटैया में सबसे आगे-आगे खरदूषण एवं शूर्पणखा के स्वरूप चल रहे थे। जबकि मां दुर्गा व काली के स्वरूप भी तलवारबाजी करते हुए चल रहे थे। दुर्गा व काली के स्वरूप लोगोंं के बीच आकर्षण का केन्दर बने रहे। आदर्श प्राचीन रामलीला समिति जैतपुरा के अध्यक्ष समिति मद्धेशिया, तिलकराज मिश्र, लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य मनोज मद्धेशिया ने फीता काट कर नक्कटैया का शुभारंभ किया।
नक्कटैया की शोभायात्रा में लगभग पांच दर्जन छोटी-बड़ी झांकियों के साथ ही आकर्षक लाग विमान शामिल थे। नक्कटैया में भारी संख्या में पुलिस के जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से साथ- साथ चल रहे थे। नक्कटैया का जुलूस रामकटोरा से निकल कर पिपलानी कटरा, कबीरचौरा, लोहटिया, डीएवी कालेज, औसानगंज, डिगिया, जैतपुरा छहमुहानी होते हुए छोहरा स्थित लीला स्थल पर जाकर समाप्त हुई।