काशी विद्यापीठ में अगले महीने से शुरू होगा पीएचडी में प्रवेश, सबमिट करने होंगे डाक्यूमेंट

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र अगले महीने से शुरू होगी। 2023-24 का प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब विभागवार अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। कई विभागों की ओर से 31 मार्च तक का समय दिया गया है। वहीं शुल्क काउंटर पर जमा की गई फीस की रसीद भी लगानी होगी। उसके अनुसार दाखिले की प्रक्रिया के अप्रैल के पहले सप्ताह में पूरी होने की संभावना है।
विश्वविद्यालय में 28 विषयों में होने वाले शोध में दाखिले के लिए 8 दिसंबर को करवाई गई प्रवेश परीक्षा में 1111 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 8 फरवरी को जो परिणाम जारी किया गया, उसमें कुल 834 सीट के सापेक्ष 429 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को पास की। विषयवार प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची तैयार कराई जा रही है।
विभागों की ओर से अलग-अलग तिथि में आवेदन करने का समय भी जारी कर दिया गया है। एक शपथ पत्र भी देना होगा कि वह पंजीकरण के बाद तीन साल तक कहीं भी सेवा या अध्ययनरत नहीं रहेंगे। गणित विभाग में पीएचडी के लिए छह मार्च तक आवेदन करने को कहा गया है।