होटल में देह व्यापार का खुलासा, ग्राहक और सह संचालक गिरफ्तार, पकड़ी गईं दो लड़कियां

वाराणसी (रणभेरी): भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज स्थित श्रीराम कॉलोनी में संचालित हेवन इन होटल में रविवार को पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक ग्राहक और होटल के सह संचालक को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि दो युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में चंदौली जिले के बलुआ निवासी आशीष कुमार पासवान (ग्राहक) और बिहार के कैमूर मोहनिया निवासी औरंगजेब आफरी (सह संचालक) शामिल हैं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर हुई कार्रवाई
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों ने होटल में अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना दी थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापा मारा तो ग्राहक, दो युवतियां और होटल का सह संचालक पकड़े गए।
सीसीटीवी फुटेज और रजिस्टर जब्त
पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री, रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। जांच में पता चला कि लखरांव-बजरडीहा मार्ग स्थित यह होटल पहले प्रतिमा इन नाम से चलता था, जिसे अब एक माह पहले हेवन इन नाम से संचालित किया जा रहा था। होटल का मालिक संतोष सिंह (निवासी चक लोला, कपसेठी थाना क्षेत्र) है, जबकि होटल को राजेश कुमार तिवारी ने किराये पर लेकर चलाया था। पुलिस ने होटल के संचालन से जुड़ी पूरी जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।