वाराणसी में एक बार फिर बढ़ी स्कूल की छुट्टियां, अब इतने तारीख तक चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस, जानें नया आदेश

वाराणसी में एक बार फिर बढ़ी स्कूल की छुट्टियां, अब इतने तारीख तक चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस, जानें नया आदेश

वाराणसी (रणभेरी):  प्रयागराज महाकुंभ से काशी आने वाले भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी ने एक बार फिर स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी गई। इसके पहले 5 तारीख तक छुट्टियां की गई थी। 

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के आदेश पर बीएसए डॉक्टर अरविंद पाठक ने छुट्टियों के बढ़ाने का आदेश दिया है कि 08 फरवरी तक वाराणसी जनपद के नगरीय क्षेत्र में अवस्थित कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय/राजकीय/सहायता प्राप्त तथा (सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०सी०) से मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त व अन्य बोडों से संचालित समस्त अंग्रेजी हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनलाइन संचालित की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की भाँति सुचारू रूप से भौतिक रूप से संचालित किये जायेंगे। प्रयागराज के उलट प्रवाह में आ रहे भक्तों के जत्थे को देखते हुए यह आदेश दिया गया है