चालक ने हॉर्न बजाया तो पहले पीटा, फिर मुंह में डाल दी शराब की बोतल
गोरखपुर । चौरीचौरा क्षेत्र के चौरी सतहवा में सड़क पर बाइक खड़ा कर कुछ मनबढ़ शराब ले रहे थे। तभी पीछे से आए चार पहिया वाहन चालक हॉर्न बजाया। इस पर शराब ले रहे मनबढ़ इतने नाराज हो गए कि वह वाहन से खींचकर चालक पर जानलेवा हमला कर दिए। आरोप है कि चालक को पटक कर उसके मुंह मे शराब डालने का भी प्रयास किया। साथ ही दो हजार रुपये व घड़ी मारकर छीन लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र के छबैला के मुहम्मदपुर निवासी अविनाश सिंह ने पुलिस को बताया कि वह छह मई की शाम 4.30 बजे देवरिया से अपने घर आ रहे थे। रास्ते में चौरी सतहवां से आगे देशी शराब की दुकान के आगे सड़क पर दो पहिया वाहन लगाकर कुछ लोग शराब ले रहे थे। उन्होंने रास्ते से बाइक हटाने के लिए हॉर्न बजाया। आरोप है कि हॉर्न बजाने पर बाइक सवार चौरी सतहवा निवासी बेचन व शत्रुधन पुत्रगण भीम यादव जबरन कॉलर पकड़ कर पीड़ित को गाडी से खींच लिए और मारने लगे। तभी चौरी रामनगर निवासी जंग बहादुर सिंह व पुरुषोत्तम सिंह बीच-बचाव करने लगे। इस बीच बेचन अपने भाई पीयूष व गांव के तीन चार लोगों को भी बुला लिया। वह लोग लाठी डंडा व राड लेकर आए। उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। दौड़ा-दौड़ा कर मारने लगे। आरोप है कि बेचन ने उनके मुंह में जबरन शराब पिलाने की कोशिश की। मुंह नहीं खोला तो थप्पड़ से मुंह व सिर पर मारने लगे। उनकी आंख के अलावा शरीर पर काफी चोट आई है। एसपी उत्तरी जीतेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।