Varanasi: पॉलिटेक्निक के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

Varanasi: पॉलिटेक्निक के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव में गुरुवार की अलसुबह पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष के छात्र नेखुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उसका तीन पेपर में बैक लगा था। इसी वजह से अवसाद में आकर उसने ट्रेन के नीचे आकर जान दी है। रखौना ग्राम स्थित रेलवे लाइन पर गुरुवार की सुबह प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही है ट्रेन के सामने कूदकर एक पॉलिटेक्निक छात्र ने जान दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजातालाब थाना क्षेत्र के मूंगवार गांव निवासी मनीष यादव (उम्र 20 वर्ष) पुत्र राम जी यादव का बेटा था। रामजी यादव मुम्बई की एक डेयरी में काम करते हैं। मनीष भिखारीपुर स्थित पालिटेक्निक इंस्टीट्यूट में प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया जाता है कि अभी हाल ही में उसने परीक्षा दी थी। दो दिन पहले उसका रिजल्ट आया था। इसमें वह तीन विषयों में नम्बर कम होने के कारण फेल हो गया था। इसके कारण वह अवसादग्रस्त हो गया था। गुरुवार के तड़के ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां नगीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल रहा। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे छोटा रहा।