वाराणसी: रेलिंग तोड़कर ओवरब्रिज से नीचे गिरी अनियंत्रित कार, टला बड़ा हादसा

 वाराणसी: रेलिंग तोड़कर ओवरब्रिज से नीचे गिरी अनियंत्रित कार, टला बड़ा हादसा

वाराणसी (रणभेरी): शिवपुर थाना क्षेत्र तरना ओवरब्रिज पर शुक्रवार देर रात को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। हालांकि इस हादसे में कार सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं लगी। सभी सुरक्षित हैं। गनीमत ये भी रही कि हादसे के वक्त कार के आगे और ओवरब्रिज के नीचे कोई नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सफेद रंग कार बाबतपुर से वाराणसी की तरफ जा रही थी। कार की गति काफी तेज थी। तरना बाजार में फैमिली ब्रेड के समीप ओवरब्रिज पर ट्रक को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद रेलिंग तोड़ते हुए नीचे सड़क पर जा गिरी।घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसका इंजन बाहर आ गया। कार में सवार पांच लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आईं। सूचना के बाद शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में धुत थे।