16 मार्च से कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी
वाराणसी (रणभेरी)। यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षाएं शनिवार को संपन्न हो जाएंगी। जिले में शनिवार को हाईस्कूल की कोई परीक्षा नहीं है जबकि पहली पाली में इंटरमीडिएट की व्यावसायिक विषय और दूसरी पाली में संस्कृत व कृषि की परीक्षा है। 16 मार्च से कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी है। इससे पहले 13 और 14 मार्च को छात्र-छात्राओं को छूटी हुई प्रैक्टिकल परीक्षा देने का अंतिम मौका मिला है। वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय से सभी जिलों को प्रैक्टिकल परीक्षा के संबंध में निर्देश भेज दिए गए। 13 और 14 को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए बनारस में क्वींस इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज मलदहिया को सेंटर बनाया गया है। क्वींस कालेज में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी।
जबकि गृह विज्ञान की परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कालेज में होगी। अपर सचिव डॉ. विनोद कुमार राय ने कहा कि इसके बाद यदि किसी जनपद में कोई परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा देने से वंचित रह जाता है तो इसके लिए सीधे जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। शनिवार को परीक्षा संपन्न होने के बाद 16 मार्च से कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने बताया कि बनारस में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। दो पर हाईस्कूल और दो पर इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कराया जाएगा। मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरों और मजिस्ट्रेटों की देखरेख में होगा।